
अहमदाबाद (Ahmedabad), 12 मार्च . भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन रविवार (Sunday) को लंच तक अपना स्कोर 362/4 रन पहुंचा दिया. अभी वह ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के स्कोर से 118 रन पीछे है.
यहां नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में धीमी और सपाट पिच पर भारत ने 32 ओवर में 73 रन जोड़े. लंच के समय विराट 88 और के एस भरत 25 रन पर नाबाद खेल रहे थे.