



मोतिहारी,14 मार्च .नेपाल के प्रमुख शहर वीरगंज के आदर्शनगर स्थित रंगशाला में मंगलवार (Tuesday) से नेपाल-भारत मैत्री पुरूष व महिला क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ किया गया.जिसका उद्घाटन वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने किया.
मौके पर उन्होने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से भारत और नेपाल के संबंध और भी प्रगाढ़ होगें.उन्होंने इसके लिए वीरगंज के पशुपति आदर्श क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके उन्होने बहुत शानदार पहल की है.
उल्लेखनीय है,कि वीरगंज के पशुपति आदर्श क्लब के द्वारा आयोजित किये जा रहे यह टुर्नामेंट आगामी 18 मार्च तक चलेगा. क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि इस टुर्नामेंट में नेपाल की टीम के साथ-साथ भारत के झारखंड,राजस्थान,यूपी व जम्मू (Jammu) काश्मीर की भी महिला व पुरूष क्रिकेट टीम भाग ले रही है.