
वाराणसी (Varanasi) ,14 मार्च . 14 वर्ष से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश श्रीनिवास पाण्डेय उर्फ गुड्डू कोतवाली पुलिस (Police) के हत्थे चढ़ गया. मंगलवार (Tuesday) को डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि इनामी श्रीप्रकाश गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के बिजौरा का मूल निवासी है. वर्ष 2008 में एक नाबालिग को लेकर फरार हो गया. उसके खिलाफ अपहरण, एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था.
पुलिस (Police) ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. सूचना मिल रही थी कि आरोपी दारानगर जैतपुरा इलाके में रह रहा है. कोतवाली पुलिस (Police) ने उसे कबीरचौरा अस्पताल गेट के पास से घेराबंदी कर दबोच लिया. उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस (Police) ने दारानगर पेट्रोल (Petrol) पम्प के पास से एक गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी राहुल को भी गिरफ्तार किया है. राहुल भदऊं हरिजन बस्ती का मूल निवासी है. उसके खिलाफ आदमपुर व कोतवाली थाने में लूट और गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. राहुल गैंगस्टर मामले में वांछित रहा. दोनों बदमाशों को कोतवाली प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी, एसआई सुभाष चंद्र वर्मा और उनकी टीम ने गिरफ्तार किया.
/श्रीधर