इम्फाल. तस्वीर में सुरक्षाकर्मियों के लाव-लश्कर से घिरे ये मणिपुर के मुख्यमंत्री (Chief Minister) एन बीरेन सिंह हैं और दोनों तरफ घुटने के बल, जमीन पर माथा टेककर झुके हुए स्कूली बच्चे. यह तस्वीर जब सामने आई तो विवादों में घिर गई. सोशल मीडिया (Media) पर किसी ने लिखा- ‘आखिर ये कहां के बादशाह हैं.’ किसी ने लिखा- ‘अगर आपको ऐसे रिवाज पसंद हैं तो आदरपूर्वक थाईलैंड चले जाएं और वहां के राजा बन जाएं.’ जबकि खुद मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया (Media) पर साझा करते हुए लिखा- ‘मैं मणिपुर के लोगों की संस्कृति और परंपराएं देखकर गौरवान्वित हूं. गजब का अनुशासन है.’ वे ड्रग्स के खिलाफ एक कार्यक्रम में शिरकत करने स्कूल पहुंचे थे. बताया जाता है कि जिस इलाके में वे गए थे, वहां मेहमानों का स्वागत इसी तरह करने की परंपरा है.
Check Also
मप्र में पिछले 20 दिन में 774 मौतें : 24 घंटे में 13,107 नए केस, 75 मौतें, अप्रैल के अब तक 1.45 लाख लोग हो चुके कोरोना संक्रमित
-अब तक 4,788 मौतें, इसमें से 774 पिछले 20 दिनों में हुईं, पॉजिटिविटी रेट 24 …