



-गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
मोतिहारी,12 मार्च .जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर गांव में पुलिस (Police) और एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में चरस बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक रविवार (Sunday) को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संजीव साह के घर में चरस रखा है.जिसके बाद पुअनि0 सुनील कुमार और एसएसबी एसआई अमित कुमार ने दल बल के साथ छापेमारी करते हुए उक्त चरस को बरामद किया है.
जब्त चरस की कीमत बाजार में लगभग 10 लाख की आंकी गई है. इसकी पुष्टि करते हुए कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इस धंधे से जुड़े लोगो को चिन्हित करते हुए अग्रेतर कारवाई की जा रही है.