स्नेह होली मिलन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनाथ बच्चों को लगाए अबीर-गुलाल, दिये मिष्ठान्न


कांग्रेस के नेता अनाथ बच्चों के साथ रंगपंचमी पर्व मनाते हुए: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी (Varanasi) , 12 मार्च . कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रंगपंचमी पर रविवार (Sunday) को लहुराबीर स्थित काशी अनाथालय में बच्चों को अबीर गुलाल लगाया और मिष्ठान खिलाकर पर्व की बधाई दी. स्नेह होली मिलन समारोह में शामिल पार्टी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उन्हें अबीर गुलाल लगाया. उन्होंने कहा कि अपने परिवार और बच्चों के साथ तो सभी होली का उत्सव मनाते हैं लेकिन मुख्यधारा से कटे ये बच्चे जिनका कोई नहीं है, ऐसे समय पर अपनों की बहुत कमी महसूस करते हैं. यदि हमारा छोटा सा प्रयास इनके मायूस चेहरे पर मुस्कान ला सके तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि अनाथ बच्चों के साथ खुशियों को बांटकर सुखद अनुभूति मिलती है. यह बच्चे अनाथ नहीं हैं बल्कि यह सभी हमारे अपने हैं. समाज के अन्य लोगों को भी थोड़ा वक्त निकालकर इन बच्चों के साथ खुशियां मनानी चाहिए ताकि बच्चों को भी विशेष दिन या पर्व के आनंद की अनुभूति हो. इन बच्चों ने अपने जीवन में जो दुख झेले हैं, इसकी भरपाई तो हम नहीं कर सकते, लेकिन हम एक माध्यम से यह कोशिश कर रहे हैं कि उनके जीवन में कुछ खुशियां भर सकें.

कार्यक्रम का संयोजन जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से किया. इसमें वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव, सतीश चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, नेता पार्षद दल सीताराम केशरी, वीरेंद्र कपूर, मनीष मोरोलिया, अब्बास रिजवी सफक, ओमप्रकाश ओझा, अरविंद किशोर राय, चंचल शर्मा, रोहित दुबे, रंजीत तिवारी, राजीव राम, तरंग सेठ आदि ने भागीदारी की.

/श्रीधर