घटना के विरोध में व्यवसायियों ने बंद किया बाजार, धरना पर बैठे

घटना के विरोध में व्यवसायियों ने बंद किया बाजार, धरना पर बैठे

समस्तीपुर (samastipur) , 13 मार्च . जिले के वारिसनगर बाजार के व्यवसायियों ने रविवार (Sunday) को सीएसपी संचालक की गोली मारकर साढे छः लाख रुपये लूट लिये जाने की घटना के विरोध में सोमवार (Monday) को व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकान बंद रखा और धरना पर गये है. व्यवसायियों का कहना है कि थाने से कुछ दूरी पर लूट को अंजाम अपराधियों ने दिया है लेकिन पुलिस (Police) के हाथ अभी तक खाली है.व्यवसायियों ने प्रशासन से सुरक्षा एवं अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है. घायल व्यवसायी का इलाज समस्तीपुर (samastipur) के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है.

/त्रिलोकनाथ