खाद्य सुरक्षा में नव चयनित सभी परिवारों को गेहूं मिलना सुनिश्चित किया जाएगा- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

खाद्य सुरक्षा में नव चयनित सभी परिवारों को गेहूं मिलना सुनिश्चित किया जाएगा- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

जयपुर (jaipur), 13 मार्च . खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार (Monday) को विधानसभा में कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के नाम जोड़ने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. उन्होंने आश्वस्त किया कि नव चयनित सभी परिवारों को जल्दी से जल्दी योजना का लाभ दिया जाएगा.

खाचरियावास ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि नव चयनित परिवारों में से कई लोगों को गेहूं मिलना प्रारम्भ हो चुका है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत गेहूं नहीं मिलने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी तथा लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाएगा.

इससे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने विधायक बलवीर सिंह लूथरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की क्रियान्विति के क्रम में खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्तियों के नाम जोडने हेतु पोर्टल एक अप्रेल 2022 से तीस अप्रेल 2022 तथा 13 मई 2022 को मध्यरात्रि से 28 मई 2022 मध्यरात्रि तक खोला जाकर आवेदन पत्र प्राप्त किये गये और नाम जोडने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश की वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 4.46 करोड लाभार्थियों को चयनित किये जाने की सीलिंग निर्धारित की गई थी भारत सरकार द्वारा कवरेज में कोई भी संशोधन अगली जनगणना के जनसंख्या अनुमान आंकडे प्रकाशित होने के बाद संभव हो सकेगा.