प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने परमंदापुर में लगाई चौपाल, गौशाला का भी निरीक्षण

गौशाला में प्रभारी मंत्री

वाराणसी (Varanasi) ,14 मार्च . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दो दिवसीय वाराणसी (Varanasi) दौरे के अन्तिम दिन मंगलवार (Tuesday) को आराजीलाइन विकासखंड के परमंदापुर स्थित पंचायत भवन पर जन चौपाल लगाई. चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद उसके निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देश दिए.

जिले के प्रभारी मंत्री ने वृद्धा पेंशन के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित ग्रामीणों से प्राप्त की. साथ ही साथ पात्रता के बावजूद भी वृद्धा विधवा पेंशन न पाने वाले ग्रामीणों से सीधी वार्ता कर पेंशन में आने वाली समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया. चौपाल में ग्रामीणों से किसान सम्मान निधि योजना के बारे में भी जानकारी ली. चौपाल में गांव के भाईलाल एवं रामराज यादव ने किसान सम्मान निधि योजना का पैसा न मिलने की शिकायत की. इस पर उन्होंने संबंधित लेखपाल को जांच कर समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर रखकर उनके दरवाजे पर जाकर निस्तारित करने के लिए कटिबद्ध है. देश एवं प्रदेश की सरकार सदैव आप लोगों के सुख दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है. चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने ग्राम पंचायत सचिव सुरजीत गुप्ता व ग्राम प्रधान राजेश पटेल को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में फटकार लगाई. चौपाल में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, अजगरा विधायक टी राम, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल आदि भी उपस्थित रहे.

संजोई ग्राम सभा में गौशाला का निरीक्षण

प्रभारी मंत्री ने वाराणसी (Varanasi) दौरे में संजोई ग्राम सभा में गौशाला का निरीक्षण किया. गौशाला में रहे निराश्रित पशुओं की जानकारी ली. मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि गौशाला में रह रहे निराश्रित पशुओं को चारा, पानी एवं छाया आदि की कोई परेशानी न होने पाए. जनपद में गौशाला के नजदीक सरकारी खाली भूमि पर पशुओं के खाने के लिए नेपियर घास लगवाई जाए. मंत्री जयवीर सिंह ने गौशालाओं में निराश्रित गोवंश की विधिवत पूजन अर्चन भी की.

/श्रीधर