
भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ, लखनऊ (Lucknow) महानगर का हुआ होली मिलन समारोह
लखनऊ (Lucknow), 11 मार्च . भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ, लखनऊ (Lucknow) महानगर की ओर से शनिवार (Saturday) को होली मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें बतौर अतिथि प्रदेश संयोजक, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ, विनीत शारदा उपस्थित रहे. लखनऊ (Lucknow) व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया.
इस अवसर पर शारदा ने कहा कि होली का त्योहार आपसी सौहार्द का संदेश देता है. व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी की जोड़ी ने देश को चौमुखी विकास से जोड़ दिया है. जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) (Prime Minister Narendra Modi) ने चौमुखी विकास ने भारत को विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर किया है. वहीं मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ ने इन्वेस्टर समिट आयोजित कर पूरे देश में इस प्रदेश डंका बजा दिया. उनकी क्राइम और करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति ने पूरे दुनिया के उद्योग जगत ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपना उद्योग स्थापित करने में रुचि दिखा रहा है. उद्योग और व्यापारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित करके प्रदेश में बहुत बड़ा महत्वपूर्ण कार्य किया है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा अगर कोई पार्टी करती है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है, चाहे व्यापारियों को 10 लाख का एक्सीडेंटल बीमा देने की बात हो या व्यापारियों के हितों की रक्षा करने के लिए व्यापारिक कल्याण बोर्ड का गठन करने की बात हो, भाजपा सरकार ने किया है. प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपति व्यापार करने के लिए लालायित हैं क्योंकि सिंगल विंडो क्लीयरेंस और कुशल प्रशासन का नेतृत्व का परिणाम है.
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ लखनऊ (Lucknow) महानगर अध्यक्ष अभिषेक खरे ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा 106 किलोमीटर का आउटर रिंग रोड तथा फ्लाईओवर और पुलों का नया नेटवर्क आने वाले समय में राजधानी लखनऊ (Lucknow) के उद्योग का बड़ा केंद्र बिंदु बनेगा . 105 किलोमीटर की आउटर रिंग रोड के दोनों तरफ 210 किलोमीटर भूमि पर विकास तथा उद्योग के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे तथा लखनऊ (Lucknow) महानगर आने वाले तीन वर्षों में बड़ी प्रगति और विकास की ओर गतिमान होगा. कार्यक्रम में कई व्यापारी नेता व व्यापारी हुए.
/शैलेंद्र