चापर के फलीमारी में लकड़ी की अवैध मिल और सागौन की लकड़ी जब्त

चापर के फलीमारी में लकड़ी की अवैध मिल और सागौन की लकड़ी जब्त

धुबड़ी (असम), 12 मार्च . बंगाईगांव आई वैली समंडल के अंतर्गत बहालपुर क्षेत्रीय वन विभाग ने रविवार (Sunday) को एक अभियान चापर थानांतर्गत फलीमारी इलाके में चलाया. इस दौरान वन विभाग की टीम ने एक अवैध मोबाइल अवैध लकड़ी मिल जब्त की और बड़ी संख्या में शॉल और सागौन की लकड़ी के बड़े-बड़े कुंदे भी बरामद किए गए.

वन विभाग ने बताया कि जब्त मिल का बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपये से अधिक होने का अनुमान है. बरामद लकड़ी का बाजार मूल्य करीब एक लाख रुपये के आसपास होगा. वन विभाग ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है, लेकिन लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गये.

/किशोर