
फर्रुखाबाद, 12 मार्च . थाना मऊ दरबाजा क्षेत्र में ससुराल वालों की प्रताड़ना से आहत होकर युवक ने रविवार (Sunday) को फांसी लगाकर जान दे दी है. पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना क्षेत्र के मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी अफजल (35) यहां शनिवार (Saturday) देर शाम को नगर के मोहल्ला शमशेर खानी निवासी ससुर गफूर अपनी पत्नी और पुत्री अर्शी के साथ उसके घर पहुंचा. इन लोगों ने अफजल को धमकाया. उसकी शिकायत थाना में की और देर रात को पुलिस (Police) अफजल के घर पहुंची थी. इसकी डर से वह काफी परेशान हो गया और उसने रात में बेड पर स्टूल रखकर पंखे के कुंडे में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया.
रविवार (Sunday) की सुबह मां नूरजहां ने अफजल के शव को फांसी पर लटका देख पुलिस (Police) को सूचना दी. सीओ सिटी प्रदीप सिंह, थाना पुलिस (Police) व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की.
मां ने पुलिस (Police) को बताया कि अफजल की पहली पत्नी की मौत बीमारी की वजह से हुई थी. उससे अफजल के तीन बच्चे हैं. इसके बाद उसने दूसरी शादी आठ माह पहले अर्शी से किया था. ट्रैक्टर चलाकर वो अपना और परिवार का भरण पोषण करता था.
सीओ कहना है कि मृतक की मां की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
/चंद्रपाल