
कछार (असम), 13 मार्च . महानिरीक्षक असम राइफल्स (पूर्व) की अगरतला (Agartala) सेक्टर की राधानगर बटालियन और लखीपुर पुलिस (Police) ने संयुक्त रूप से सोमवार (Monday) को असम के कछार जिले के हमरखावलीएन गांव से एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया है. यह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन मार पीपुल्स कंवेशन (एचपीसी) का कैडर है. इसके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्तौल भी बरामद हुई है. असम राइफल्स के जवानों ने कैडर और ऑटोमेटिक पिस्तौल को लखीपुर पुलिस (Police) स्टेशन को सौंप दिया गया. पुलिस (Police) ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित से पूछताछ कर रही है.