अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप

जुटी भीड़
जुटी भीड़
जुटी भीड़

बेगूसराय (begusarai) , 14 मार्च . अस्पताल में भर्ती किए गए गर्भवती महिला का डॉक्टर (doctor) द्वारा समय पर इलाज शुरू नहीं किए जाने से मौत होने के बाद बेगूसराय (begusarai) में बवाल हो गया है. मौत से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ मचाया है.

घटना नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के समीप स्थित सृष्टि जीवन अस्पताल की है. मृतका वीरपुर थाना क्षेत्र के डीह गांव निवासी आलोक कुमार की पत्नी रेशमी कुमारी है. परिजनों ने बताया कि गर्भवती रेशमी कुमारी को अचानक पेट में दर्द हुआ तो हम लोगों ने रात में करीब नौ बजे सृष्टि जीवन अस्पताल में भर्ती कराया.

यहां ऑपरेशन फीस 50 हजार जमा कराए गए, ऊपर से दवाई भी खरीद की गई. लेकिन कोई डॉक्टर (doctor) इलाज करने नहीं पहुंचे. हम लोग लगातार गुहार लगाते रहे, उसके बाद एक स्टाफ ने रात 12 बजे के बाद इलाज शुरू किया और सुई देने के 30 मिनट के अंदर ही रेशमी की मौत हो गई.

परिजनों का कहना है कि अस्पताल कर्मियों द्वारा हालत सीरियस बता ऑपरेशन फीस जमा कराया गया. लेकिन पैसा जमा करने के बाद लगातार गुहार लगाए जाने पर भी डॉक्टर (doctor) इलाज करने नहीं आए, इसके कारण मौत हुई है. मौत की जानकारी मिलते ही मंगलवार (Tuesday) की सुबह गांव से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए तथा अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ किया.

आक्रोशित लोगों का कहना था कि अस्पताल हमें मृत्यु का सर्टिफिकेट बनाकर दे, लेकिन डॉक्टर (doctor) नहीं दे रहा था. डॉक्टर (doctor) के द्वारा पेशेंट के पुर्जा पर कभी हार्ड अटैक लिख दिया गया तो कभी कुछ लिखकर दिया जा रहा था. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पहुंची नगर थाना की पुलिस (Police) ने परिजनों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया तथा मामले की छानबीन कर रही है.