पुलिस जवानों की होली : गुरुवार को रंगों से सराबोर हुए थाना परिसर


होली मानते पुलिस (Police)कर्मी

-बुधवार (Wednesday) को होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद पुलिस (Police) जवानों ने मचाया हुड़दंग

-एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर दी बधाइयां

-संगीत की धुन पर थिरके जवान, गया फाग

-जिले के सभी थाना परिसरों में मना होली का जश्न

गोरखपुर, 09 मार्च . होली का त्योहार बुधवार (Wednesday) को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद पुलिस (Police) जवानों ने गुरुवार (Thursday) को होली खेली. इस दौरान पुलिस (Police) कर्मियों ने जमकर हुड़दंग मचाया और एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर बधाइयां दीं. इतना ही नहीं, संगीत की धुन पर थिरकने के साथ फाग गीतों पर भी मस्ती का दौर चला. यह आलम जिले के सभी थाना परिसरों में रहा.

बुधवार (Wednesday) को होली त्यौहार को सम्पन्न कराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाले पुलिस (Police) जवानों ने गुरुवार (Thursday) को होली का त्योहार मनाया और एक दूसरे को बधाइयां दी. जिले के कैंट, कोतवाली, तिवारीपुर, गोरखनाथ, राजघाट, शाहपुर, रामगढ़ताल, चिलुआताल, पिपराइच, पीपीगंज, कैंपियरगंज, चौरीचौरा, बड़हलगंज, खजनी, उरुवा, बेलधाट, गोला, हरपुर बुदहट, सहजनवा, गीडा, झगहा समेत समस्त थाना परिसरों में होली का उल्लास रहा.

मस्ती में डूबे रहे जवान

पुलिस (Police) के जवान मस्ती में डूबे रहे. इस दौरान संगीत की धुन पर खूब थिरक रहे थे. विभिन्न थानों में तैनात जवानों ने होली का आनंद लिया. दोपहर बाद तक थाना परिसरों और उसके आसपास ये होली खेलते दिखे.

बता दें कि बुधवार (Wednesday) को जिले के गांव व शहर के लोग रंग-गुलाल खेलने में व्यस्त थे लेकिन पुलिस (Police) के जवान इस दौरान शांति व्यवस्था बना रखने में व्यस्त थे. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस (Police) जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे थे. हुड़दंग मचाने वालों को कंट्रोल करना और सबको सुरक्षा देना इनका कर्तव्य बना रहा.

/डॉ आमोदकांत