अपनी पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया


अपनी पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

कठुआ 08 मार्च . कठुआ स्थित विधानसभा कार्यालय में अपनी पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कठुआ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी खुशबू भगत ने अपनी पार्टी का झंडा फहराया.

इस मौके पर भगत ने कहा कि पार्टी की स्थापना जम्मू-कश्मीर के उत्थान के लिए की गई है. लंबे समय से जम्मू-कश्मीर को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, हमारे नौजवानों को बेरोजगार किया जा रहा है, हमारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है. जोकि सरासर अन्याय है. जिसके चलते पार्टी अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने जम्मू-कश्मीर की आवाज बनने के लिए अपनी पार्टी की स्थापना की. भगत ने कहा कि पार्टी की स्थापना के बाद से हमने हर मंच पर अपनी आवाज बुलंद की है, हमारा उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है कि हम स्वच्छ राजनीति, जनसेवा की राजनीति करना चाहते हैं और हम मानते हैं कि राजनीति सेवा का माध्यम है और हम जनता की सेवा करना चाहते हैं

खुशबू भगत ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को भाजपा सरकार ने असंवैधानिक बना दिया है. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार (Central Government)से मांग करती हूं कि जम्मू-कश्मीर की जनता के हित में फैसला लेते हुए राज्य में हमारी विधानसभा जल्द बहाल की जाए. चुनाव ऐसे हों कि प्रदेश की जनता को उनका प्रतिनिधित्व मिल सके. इसके बाद कठुआ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया और राष्ट्रीय एकता का नारा दिया. अन्य लोगों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई और होली के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सभी ने अपनी भागीदारी दी. अंत में खुशबू भगत ने धन्यवाद भाषण में कहा कि होली का पर्व सभी पुराने मनमुटाव को दूर करने का पर्व है, इस दिन सभी एक हो जाते हैं. एक दूसरे को होली की बधाई दें और शपथ लें कि पुराने गिले-शिकवे मिटाकर भविष्य में एक दूसरे के साथ चलना है. खुशबू भगत ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन हमारी पार्टी की स्थापना ही इस बात का प्रमाण है कि हमारी पार्टी महिलाओं के अधिकारों और हितों के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी. इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता जुटे.