मुख्यमंत्री निवास में हर्षोल्लस के साथ मना होली का त्यौहार, शिवराज ने गाए फाग गीत


Shivraj sings
Holi festival celebrated

भोपाल (Bhopal) , 8 मार्च . देशभर में आज होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी रंगों की त्यौहार की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है. आम से लेकर खास तक सभी होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. मप्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान ने भी जमकर होली खेली. मुख्यमंत्री (Chief Minister) निवास पर रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन किया.जिसमें मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों और मीडिया (Media) प्रतिनिधियों के साथ सम्मिलित होकर उल्लासपूर्वक रंगोत्सव मनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज ने फाग गीत भी गाए.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) निवास पर आयोजित हुए होली मिलन समारोह में विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल (Bhopal) के पूर्व महापौर आलोक शर्मा, पूर्व लोकसभा (Lok Sabha) सदस्य आलोक संजर समेत अनेक नेता व कार्यकर्ता पहुंचे और परस्पर गुलाल लगाकर एक-दूसरे को रंगोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दीं. यहां रायसेन की सिलवानी से विधायक रामपाल सिंह भी पहुंचे हैं. शर्मा ने होली गीत भी गाए. मंदसौर के सुवासरा में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने रिक्शा चलाया. रिक्शे के पीछे हुर्रियारे बैठे.मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने भी सभी आगंतुकों पर गुलाल उड़ाकर और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री (Chief Minister) आवास परिसर में हुरियारों की मस्ती के बीच सीएम शिवराज भी होली के रंग में पूरी तरह रंगे नजर आए. इस अवसर पर उन्होंने ढोलक, मंजीरों की थाप के बीच ‘मोरी बहू हिरानी है’ और ‘आज ब्रज मे होरी रे रसिया’ जैसे गीत भी गुनगुनाए. उनके साथ विधायक रामेश्वर शर्मा समेत बाकी लोग भी सुरों की संगत करते नजर आए.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज ने ट्वीट के माध्यम से भी मुख्यमंत्री (Chief Minister) निवास पर हुये होली मिलन समारोह की झलकियां साझा करते हुए सभी को बधाई देते हुए कहा होली यानि उत्साह, उमंग और उल्लास..होली यानि रंग, गुलाल, स्नेह और प्यार..होली यानि खुशियों का त्योहार..सबके जीवन में खुशियों का रंग घुले, प्रेम की अमृत वर्षा हो और हँसते-मुस्कुराते उत्सवों का आनंद बना रहे. रंगोत्सव शुभ हो. उन्होंने ट्वीट कर होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा खुशियों का गुलाल उड़े,स्नेह की वर्षा हो. हर हृदय में सद्भाव का भाव गुंजित हो. सौहार्द के आकाश में बांसुरी की मीठी धुन हो. रंगों को भी प्रेम के रंग में रंग दें, ऐसी होली हो. आपको #होली की हार्दिक बधाई. यह पर्व आपके जीवन में सुख,समृद्धि, आनंद के नए रंग घोले, यही कामना करता हूं.

/ नेहा पाण्डेय