
मेरठ (Meerut) , 08 मार्च . मेरठ (Meerut) जनपद में बुधवार (Wednesday) को हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. लोगों ने जमकर रंग खेला. इस दौरान पुलिस (Police) ने भी शहर और देहात क्षेत्रों में प्वाइंटों पर चेकिंग की. शराब पीकर हुड़दंग मचाने से लोगों को रोका गया.
मेरठ (Meerut) जनपद में बुधवार (Wednesday) को परंपरागत ढंग से रंगारंग होली मनाई गई. खरखौदा थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में होली पर तख्त निकाला गया. इस दौरान युवाओं ने लोहे के सुएं अपने होठों के आरपार किए. इस दौरान लोगों ने जमकर होली का जश्न मनाया. मेरठ (Meerut) शहर के भगवतपुरा मोहल्ले में होली का धमाल रहा. होली मोहल्ले में भी रंगारंग होली खेली गई. युवाओं, बच्चों के साथ ही बुजुर्गों ने भी उत्साह के साथ होली खेली. सोसाइटी और मोहल्लों में लोग रंगों में रंगे दिखाई दिए. जिमखाना मैदान में भी होली का परंपरागत कार्यक्रम आयोजित हुआ. इससे पहले मंगलवार (Tuesday) की रात को मेरठ (Meerut) जनपद में 1582 स्थानों पर होलिका दहन किया गया. मेरठ (Meerut) शहर में 80 प्वाइंटों पर आरएएस और पीएसी तैनात रही. इसी तरह से 20 प्वाइंट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी रही. शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले कई लोगों को पुलिस (Police) ने पकड़ा. पूर्व कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल भी लोगों को होली की शुभकामनाएं देने पहुंचे. एडीजी मेरठ (Meerut) जोन राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी शहर का जायजा लेते रहे.