हाईवा ने स्कूटी सवार युवती को मारी ठोकर, मौत ,वाहन चालक गिरफ्तार

हाईवा ने स्कूटी सवार युवती को मारी ठोकर, मौत,वाहन चालक गिरफ्तार

रायगढ़, 14 मार्च . सिटी कोतवाली पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार (Tuesday) की सुबह तकरीबन 8 बजे रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर उर्दना तिराहा के पास एक 14 चक्का हाइवा चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार युवती को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी, जिससे हाईवा के की चपेट में आकर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस (Ambulances) की सहायता से घायल युवती को के.जी. अस्पताल लेकर गए. जहां मौके पर उपस्थित डॉक्टरों (Doctors) ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

सड़क दुर्घटना के संबंध में मृतका की बहन ने बताया कि, अलका एक्का रोजाना की भांति अपनी स्कूटी से भगवान में स्थित हुंडई शो रूम काम करने जा रही थी. इसी दौरान उर्दना तिराहा के पास हाईवा की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.

दिनदहाड़े घटी इस सड़क दुर्घटना के बाद आरोपित वाहन चालक बीच सड़क में ही वाहन छोड़कर फरार हो गया था. इस मार्ग में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और दुर्घटनाकारी वाहन को अपने कब्जे लेकर यातायात व्यवस्था को पुनः दुरूस्त कराया गया जिसके बाद ही इस मार्ग में वाहनों को आवागमन सुचारू रूप से हो सका.

घटना के कुछ देर बाद सिटी कोतवाली पुलिस (Police) आरोपित वाहन चालक को हिरासत में लेकर धारा 304 एक तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

/रघुवीर प्रधान