हिसार: जीवन में लक्ष्य रखने वालों को मिलती सफलता: धनपत सिंह

राज चुनाव आयुक्त का स्वागत करते प्राचार्या व अन्य.

राज्य चुनाव आयुक्त ने छात्राओं को दिए सफलता के मंत्र

चुनाव आयुक्त ने मां को दिया अपनी उपलब्धियों का श्रेय

हिसार, 13 मार्च . हरियाणा (Haryana) के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा है कि सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं. जो अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़संकल्प लेते हैं, और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं. धनपत सिंह सोमवार (Monday) को जिले के महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में आयोजित मोटिवेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने छात्राओं को सफलता के मंत्र दिए और अपनी सफलता के सफर को छात्राओं से सांझा किया. उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में चर्चा करते हुए छात्राओं को अपने रोलिया वास गांव की पृष्ठभूमि से अवगत करवाया और समझाया कि कभी भी किसी मुसीबत से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उनका डटकर सामना करना चाहिए. धनपत सिंह ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपनी मां को दिया और कहा कि मां ही अपने बच्चों को उत्प्रेरित करते हुए एक सफल व्यक्ति बना सकती हैं.

काॅलेज प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा व संपूर्ण स्टाफ ने धनपत सिंह का भावपूर्ण अभिनंदन किया और साथ ही महाविद्यालय प्रांगण में पधारने के लिए धन्यवाद किया. डॉक्टर (doctor) शमीम ने अपने उद्बोधन में छात्राओं से कहा कि हमें हरियाणा (Haryana) के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तथा वर्तमान में चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के जीवन से प्रेरित होकर अपने लक्ष्य को निर्धारित करके उसे पूरी निष्ठा व लगन से प्राप्त करना चाहिए.

/राजेश्वर