
हिसार, 14 मार्च . हिसार (Hisar) सदर पुलिस (Police) ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान तलवंडी राणा निवासी आर्यन व उसके पिता सुरेन्द्र के रूप में हुई है.
एएसआई विनोद कुमार ने मंगलवार (Tuesday) को बताया कि पुलिस (Police) टीम गश्त के दौरान गांव तलवंडी राणा माइनर पुल के पास मौजूद थी. उसी समय तलवंडी राणा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया. पुलिस (Police) ने उसे चैकिंग के लिए रुकवाया और चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आर्यन बताया. पुलिस (Police) टीम ने चालक से मोटरसाइकिल के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूछा तो चालक कोई कागजात पेश नहीं कर सका. पुलिस (Police) टीम द्वारा पूछताछ करने पर आर्यन ने बताया कि यह मोटरसाईकिल उसके पिता सुरेन्द्र ने पिछले साल जुलाई में गांव के ही दीपक से 6500 रुपये में खरीदा था और मुझे बताया था कि यह चोरी का मोटरसाइकिल है कहीं बाहर मत लेकर जाना.
घटना के समय उसके पिता बाहर गए हुए हैं तो उसने मौका पाकर मोटरसाइकिल गांव से चलाने के लिए ले आया. पुलिस (Police) रिकॉर्ड के अनुसार उक्त मोटरसाइकिल थाना सदर टोहाना के क्षेत्र से चोरी हुआ था जिसके बारे में सदर टोहाना में केस दर्ज है. बरामद मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर पुलिस (Police) ने आर्यन और उसके पिता सुरेन्द्र के खिलाफ थाना सदर हिसार (Hisar) में केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पूछताछ करके अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
/राजेश्वर/सुमन