हिसार : भाजपा नेता ने मधुर मिलन समारोह के बहाने साधा जजपा विधायक जोगीराम सिहाग पर निशाना

भाजपा के जिला सचिव रणधीर सिंह धीरु

सरकार एवं संगठन की कसौटी व सिहाग के विकल्प के रूप में खरा उतर रहे धीरू

कई मौके पर सरकार एवं जजपा की किरकिरी करवा चुके हैं जजपा विधायक सिहाग

हिसार, 12 मार्च . भाजपा के जिला सचिव रणधीर सिंह धीरु ने बरवाला की नई अनाज मंडी स्थित रिसाल सिंह धमार्थ ट्रस्ट बरवाला के तत्वावधान में आयोजित मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में भीड़ जुटा कर राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है. राजनीति के जानकार इसे भाजपा एवं जजपा के अलग-अलग चुनाव लडऩे की स्थिति में इस कवायद के तौर पर जजपा विधायक जोगीराम सिहाग के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.

इससे पहले भी भाजपा शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता सरेआम रणधीर सिंह धीरु को बरवाला में अपनी परछाई बता चुके हैं. उन्होंने सीधे तौर पर बरवाला का कोई भी काम विधायक जोगीराम सिहाग की बजाय धीरु भाई से करवाने की बात कह चुके हैं. रविवार (Sunday) को रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट के इस मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को कामयाब बनाने के लिए रणधीर सिंह धीरु लंबे समय से लगे हुए थे. उन्होंने बाकायदा इस समारोह के माध्यम से बरवाला शहर, बरवाला हलके के गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान भी चलाया. कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी लगाने से लेकर भीड़ जुटाने की कवायद में उनकी जो कार्यशैली का हर कोई कायल है. इस सम्मान समारोह में 51 हस्तियों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने के बहाने भी रणधीर सिंह धीरु ने समाज के सभी वर्गों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है.

इसके अलावा पूर्व भी बरवाला मार्केट कमेटी के चेयरमैन रहते हुए भी विधायक जोगीराम सिहाग को कई बार पटकनी भी दे चुके हैं. यहां तक की तमाम प्रयासों के बावजूद भी विधायक जोगीराम सिहाग मार्केट कमेटी के किसी भी कार्य अपने नाम की एक पटिका तक नही लगवा पाए थे. इसके अलावा बरवाला में जोगीराम सिहाग अपनी पसंद को नगर पालिका चेयरमैन तक नही बनवा पाए थे. राजनीति के जानकारों की माने तो एयरपोर्ट विवाद में सीधे तौर पर अपनी एवं डिप्टी सीएम की सरेआम किरकिरी करवा चुके जजपा विधायक जोगीराम सिहाग से प्रदेश सरकार बेहद खफा है. इस मामले में विधायक ने अपनी कार्यशैली से सरकार की फजीहत करवाने से कोई कसर नहीं छोड़ी. इससे पहले भी बरवाला विधायक कई ऐसे मौकों पर सरकार की फजीहत करवा चुके हैं. ऐसे में भाजपा एवं जजपा जोगीराम सिहाग के विकल्प के तौर पर एक ऐसे नेता की तलाश कर रही है, जो कि कैडर में अपनी पकड़ रखता हो और जनता में उसकी अच्छी पकड़ हो. ऐसे में भाजपा नेता एवं जिला सचिव रणधीर सिंह धीरु भाई इन दोनों कसौटियों पर खरा उतरते हैं.

/राजेश्वर