हिसार: बबीता ने पीजीआईएमएस में हासिल किया प्रथम रेंक

प्रथम रेंक हासिल करने वाली बबीता.

हिसार, 14 मार्च . कैंट स्थित मस्तनाथ कॉलोनी निवासी बबीता ने एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष में पीजीआ में 900 में से 645 अंक पहला रेंक हासिल किया है.

मस्तनाथ कॉलोनी निवासी एवं हिसार (Hisar) रोडवेज के कर्मचारी जयप्रकाश की बेटी बबीता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व माता-पिता को दिया. बबीता ने कहा कि अध्यापकों व माता-पिता के मार्गदर्शन से वह यहां तक पहुंची. युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए बबीता ने कहा कि लक्ष्य सामने रखकर मेहनत से की गई पढ़़ाई कभी बेकार नहीं जाती.

/राजेश्वर/सुमन