
गुवाहाटी (Guwahati) , 30 मार्च . राज्य में आज (सोमवार (Monday) ) को हाई स्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के बाद असम सेकेंडरी एजूकेशन बोर्ड (सेबा) द्वारा रद्द कर दी गई है. सेबा ने आज विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित करने के लिए एक नया दिन निर्धारित किया है. सेबा ने आज एक बयान जारी कर बताया है कि रद्द की गयी हाई स्कूल की विज्ञान परीक्षा आगामी 30 मार्च को आयोजित की जाएगी.
प्रश्न पत्र लीक होने के बाद रद्द किये जाने को लेकर पूरे राज्य में भारी हंगामा मचा हुआ है. इस मुद्दे को लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छात्र (student) संगठनों, राजनीतिक दलों के साथ संगठनों ने सेबा के चेयरमैन, शिक्षा मंत्री आदि का पुतला जलाकर भारी विरोध करते हुए सेबा के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री को पद से बर्खास्त करने की मांग की.
शिक्षा मंत्री ने बताया है कि इस मामले को लेकर पुलिस (Police) थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मामले की जांच सीआईडी को सौंप दिया गया है. साथ ही सेबा के द्वारा भी विभागीय जांच की जा रही है. उन्होंने कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
/रमेन