हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट को आठ विकेट से हराया


प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ (Lucknow), 12 मार्च . सिविल कोर्ट और हाई कोर्ट के बीच रविवार (Sunday) को फेंडली मैच हुआ. इसमें हाईकोर्ट की टीम ने अपनी वरिष्ठता कायम रखते हुए आठ विकेट से मैच को जीत लिया.

20 ओवर के मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिविल कोर्ट एक्सआई ने छह विकेट गंवाकर 145 रन बनाये. इसमें अभिषेक मिश्रा ने सर्वाधिक 42 रन बनाया. वहीं सलामी बल्लेबाज मलय श्रीवास्तव ने 33 रन का योगदान दिया, जबकि विनीत ने 29 रन बनाये, जबकि शिवम ने 23 रन बनाया. वहीं हाईकोर्ट एक्सआई की टीम ने मात्र दो विकेट गंवाकर ही उन्नीसवें ओवर में ही 149 रन बनाकर आठ विकेट से मैच को जीत लिया. हाईकोर्ट की बल्लेबाजी की शुरुआत खराब हुई और सलामी बल्लेबाज विवेक पांडेय मात्र चार रन बनाकर आउट हो गये, लेकिन चंद्रशेखर ने धुआंधार पारी खेलते हुए 36 बाल में ही 45 रन बनाये. वहीं आशुतोष ने 65 रन का योगदान दिया और नाट आउट रहे.

/उपेन्द्र