होटल में ठहरे पठानकोट निवासी से हैरोइन बरामद

होटल (Hotel) में ठहरे पठानकोट निवासी से हैरोइन बरामद

सोलन, 13 मार्च ( हि. स.) . पुलिस (Police) ने सोलन शहर के माल रोड़ पर स्थित होटल (Hotel) में ठहरे व्यक्ति के कमरे में रविवार (Sunday) शाम छापा मारकर उसके कब्जे से हेरोइन बरामद कर हिरासत में लिया है . सोलन पुलिस (Police) की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम को गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त व्यक्ति शहर के माल रोड पर स्थित अमर होटल (Hotel) में ठहरा हुआ है .

इस सूचना के आधार पर पुलिस (Police) ने होटल (Hotel) में छापा मारा और वहां मौजूद व्यक्ति शान्ता पुन के कब्जे से 21.43 ग्राम हैरोइन बरामद की गई .

पुलिस (Police) अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान शांता पुन निवासी शाहपुर, जिला पठानकोट के रूप में हुई है . इस संदर्भ में पुलिस (Police) थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 21 एन डी एन्ड पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है .

/ संदीप