त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में 34 लाख का गांजा बरामद

Hemp worth Rs 34 lakh seized

अगरतला (Agartala), 12 मार्च . असम राइफल्स ने त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के कुमारघाट में 34 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है.

असम राइफल्स (पूर्व) के महानिरीक्षक के निर्देश पर अगरतला (Agartala) सेक्टर असम राइफल्स की राधानगर बटालियन और कुमारघाट पुलिस (Police) ने रविवार (Sunday) को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर उनाकोटी जिले के कुमारघाट से एक वाहन पर लदा 34 लाख रुपये का 86 किग्रा गांजा जब्त किया है. असम राइफल्स ने जब्त वाहन और गांजा को आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए कुमारघाट पुलिस (Police) को सौंप दिया है. पुलिस (Police) ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.