इन्स्टाग्राम पर हथियार की तस्वीर अपलोड करना पडा भारी, युवक गिरफ्तार

इन्स्टाग्राम पर हथियार की तस्वीर अपलोड करना पडा भारी, युवक गिरफ्तार

जोधपुर (Jodhpur) , 09 मार्च . जिले की ग्रामीण पुलिस (Police) ने सोशल मीडिया (Media) इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वाले एक युवक की पहचान कर उसे आज गिरफ्तार कर लिया.

ग्रामीण पुलिस (Police) अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इंस्टाग्राम आइडी व सोशल मीडिया (Media) पर बदमाश व्यक्तियों द्वारा हथियारों के साथ फोटो एवं सोशल मीडिया (Media) पर बदमाशान को फोलो करने वालें लोगों को चिहिन्त कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के जोधपुर (Jodhpur) ग्रामीण के समस्त थानाधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए है. इस पर गुरुवार (Thursday) को पीपाड़शहर थानाधिकारी एसआई प्रमित चौहान ने आसूचना एकत्रित कर इंस्टाग्राम आइडी व सोशल मीडिया (Media) पर बदमाश व्यक्तियों द्वारा हथियारों के साथ फोटो एवं सोशल मीडिया (Media) पर बदमाशों को फोलों करने वाले लोगों की सूचना पर कोसाणा पीपाड़शहर निवासी महावीर पुत्र मोहनराम विश्नोई को पकड़ा गया. कुछ दिन पूर्व महावीर द्वारा अपनी इन्स्टाग्र्राम आईडी पर हथियार की फोटो अपलोड की थी. उसे शांति भंग में गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया.