
दुमका, 14 मार्च . पैसेंजर ट्रेन में बैठकर गंगा स्नान करने जा रही युवती का मोबाईल छीन कर भाग रहे युवक को हंसडीहा पुलिस (Police) ने खदेड़ कर पकड़ लिया. मंगलवार (Tuesday) को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक हंसडीहा निवासी विशाल कुमार है.
जानकारी के अनुसार रिया कुमारी अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान करने भागलपुर जाने के लिए हंसडीहा रेलवे (Railway)स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में बैठी थी. इसी बीच एक युवक आया और झपट्टा मारकर मोबाईल छीनकर भागने लगा. युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग स्टेशन पर पहुंचे और हंसडीहा पुलिस (Police) को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) स्टेशन पहुंच युवक की तलाश शुरू कर दी. पुलिस (Police) को देख युवक भागने लगा. पुलिस (Police) ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. मामलें में रिया कुमारी के आवेदन पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया.
/ नीरज