
शिमला, 09 मार्च . हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)की पहाड़ियों पर बर्फबारी और मैदानों में ओले गिरने से तापमान में गिरावट आई है और मार्च के महीने में भी दिसंबर की तरह ठंड पड रही है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ो से लिपटे नजर आ रहे हैं. जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर का न्यूनतम तापमान माइनस में है. राजधानी शिमला (Shimla) समेत अन्य पहाड़ी इलाकों के पारे में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा. गुरूवार की सुबह केलांग में न्यूनतम तापमान -4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तीह कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -2.7 डिग्री, कल्पा में एक डिग्री, नारकंडा में 0.7 डिग्री, कुफरी में तीन डिग्री, रिकांगपिओ में 3.6 डिग्री, मनाली में 3.8 डिग्री, सराहन में पांच डिग्री, शिमला (Shimla) में 5.8 डिग्री, सोलन में 6.6.6 डिग्री, भुंतर में 7.2 डिग्री, डल्हौजी में 7.3 डिग्री, सुंदरनगर में 7.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 8.4 डिग्री, हमीरपुर में 9 डिग्री, चंबा में 9.5 डिग्री, मंडी में 9.6 डिग्री, बिलासपुर (Bilaspur) में 10 उिग्री, कांगड़ा में 10.7 डिग्री, उना में 10.8 डिग्री, धर्मशाला (Dharamshala)में 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बुधवार (Wednesday) सांय जुब्बड़हट्टी में 17, शिमला (Shimla) में 15, सुंदरनगर में 14, बिलासपुर (Bilaspur) में 12, कुफरी में 5, भुंतर में 4 और मंडी में 3 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई है. राजधानी शिमला (Shimla) व आसपास के क्षेत्रों में आज गुरूवार को बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आगामी 12 मार्च तक राज्य में बारिश-बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के मंद पड़ने से अगले चार दिन राज्य में मौसम के शूष्क रहने के आसार हैं.
/उज्जवल