
प्रयागराज, 11 मार्च । कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं सांसद प्रमोद तिवारी को राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के उपनेता बनाये जाने पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय की अध्यक्षता में हुई पार्टीजनों की आपात बैठक में शीर्ष नेतृत्व और विशेष रूप से सोनिया गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर किशोर वार्ष्णेय ने कहा कि प्रमोद तिवारी व्यापक जनाधार वाले नेता हैं,, जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। संसदीय ज्ञान के मूर्धन्य ज्ञाता और अजेय योद्धा के रूप में पहचान बनाने वाले तिवारी चार दशकों से भी अधिक समय का अनवरत राजनैतिक सफर तय कर चुके हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता के रूप में उनकी पहचान है। इस दौरान पूर्व विधायक विजय प्रकाश, पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, फुज़ैल हाशमी, मुकुंद तिवारी, हरिकेश त्रिपाठी, तलत अज़ीम, सुधाकर तिवारी, परवेज़ अहमद सिद्दीकी, ओमप्रकाश त्रिपाठी, अनिल पांडेय, अजय श्रीवास्तव, केशव पासी, अजय मिश्रा, कामेश्वर सोनकर आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
/विद्या कान्त