
बीकानेर, 8 मार्च . शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बुधवार (Wednesday) को डागा चौक स्थित विधायक सेवा केन्द्र में शहरवासियों से मुलाकात की और होली की शुभकामनाएं दी.
इस दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है. उन्होंने बीकानेर (Bikaner)को गंगा-जमुनी संस्कृति वाला शहर बताया और कहा कि यहां के लोग पूरे उत्साह के साथ तीज त्योहार मनाते हैं. उन्होंने कहा कि बीकानेर (Bikaner)का आपसी सद्भाव पूरे देश के लिए मिसाल है. युवा पीढ़ी इसे बरकरार रखे. उन्होंने राज्य सरकार (State government) की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व में पहली बार चिरंजीवी जैसी योजनाएं चल रही हैं. इस दौरान दृष्टि बिस्सा ने डॉ. कल्ला को स्वयं द्वारा बनाई गई तस्वीर भेंट की. इस अवसर पर जनार्दन कल्ला, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, बंशी लाल आचार्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
/राजीव