उत्तरकाशी के सैकड़ों गांवों में ओलावृष्टि से फसलें तबाह

उत्तरकाशी के सैकड़ों गांवों में ओलावृष्टि से फसलें तबाह

उत्तरकाशी 13, मार्च . जिले के गाजणा और बहृमखाल क्षेत्र में रविवार (Sunday) देर शाम अचानक बारिश व ओलावृष्टि होने से खड़ी फसल तबाह हो गई. जिला प्रशासन ने कहा है कि ओलावृष्टि से फसल को कितना नुकसान पहुंचा है, उसका आकलन किया जाएगा.

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सोमवार (Monday) को बताया कि ओलावृष्टि से कितना नुकसान हुआ है, इसका राजस्व निरीक्षकों से आकलन किया जायेगा.

जिले भर में करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक ओलावृष्टि हुई. इससे पूरी घाटी ओलों से पट गई और चारो तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. विभिन्न ग्राम प्रधानों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी की गाजणा पट्टी के कमद, कुमारकोट, ठाण्डी, ब्रह्मपुरी, भड़कोट एवं ब्रह्मखाल क्षेत्र में देर शाम मौसम बदला और जमकर ओलावृष्टि हुई है. देखते ही देखते पूरी घाटी सफेद चादर से ढक गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ओलों की बरसात ने गेहूं, आलू, धनिया, मिर्च आदि फसलों को बर्बाद कर दिया है. जबकि फलदार और फूलों से लकदक पेड़ों को भी भारी नुकसान हुआ है.

/चिरंजीव सेमवाल