मप्र: सतना में गिरे ओले, मैहर और कई इलाकों में हुई बारिश

सतना. जिले के अमदरा क्षेत्र में गुरुवार (Thursday)  दोपहर को ओले गिरे.

सतना, 9 मार्च . मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार 5वें दिन बेमौसम बारिश का दौर जारी है. गुरुवार (Thursday) दोपहर जिले में बारिश शुरू हो गई और कुछ इलाकों में चने के आकार के ओले भी गिरे.

जिले में गुरुवार (Thursday) को सुबह से बादल छाए हुए थे. दोपहर होते-होते तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान जिले के अमदरा क्षेत्र में कुछ मिनट तक चने के आकार के ओले भी गिरे. वहीं मैहर, परसमनिया और भटनवारा में बारिश हुई है. बारिश और ओलों के कारण फसलों को नुकसान होने की भी खबर है.

/केशव दुबे