
फतेहाबाद, 12 मार्च . देश में बढ़ते एच3एन2 वायरस ने फतेहाबाद जिले में भी दस्तक दे दी है. जिले के भूना खंड के गांव सिंथला निवासी 30 वर्षीय युवक की एच3एन2 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. हालांकि युवक की तबीयत अब ठीक है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अहतियात के तौर पर युवक को होम आइसोलेट कर दिया है. साथ ही विभाग द्वारा गांव में लोगों के सैम्पल लिए जाने का भी फैसला लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव सिंथला निवासी युवक को निमोनिया की शिकायत के बाद 4 मार्च को हिसार (Hisar) के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ज्यादा दिक्कत होने पर चिकित्सकों द्वारा उसके सैम्पल लेकर एच3एन2 वायरस की जांच के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजे गए थे. इसी दौरान 10 मार्च को युवक की तबीयत ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. शनिवार (Saturday) देर रात युवक की रिपोर्ट में वह एच3एन2 पॉजिटिव पाया गया है. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.
फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में कोई स्पेशल वार्ड या फ्लू सेंपलिंग की कोई तैयारी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग भले ही इसे पहला मामला मान रहा हो लेकिन शहर के निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या लगातार ब़ रही है, जिनमें एच3एन2 के लक्षण है.
/अर्जुन