
ग्वालियर (Gwalior), 12 मार्च . शुष्क मौसम में सूरज के तेवर फिर से तीखे होने लगे हैं. रविवार (Sunday) को निकली तेज धूप के चलते दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया जबकि रात का तापमान पिछले तीन दिन से 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे स्थिर बना हुआ है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार (Monday) को भी दिन के तापमान में वृद्धि हो सकती है जबकि इसी दिन शाम को बादल दस्तक दे सकते हैं और मंगलवार (Tuesday) को बारिश भी हो सकती है.
स्थानीय मौसम विज्ञानी सी.के. उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) , छत्तीसगढ़, विदर्भ से होते हुए मराठवाड़ा तक एक द्रोणिका बनी हुई है. सोमवार (Monday) को हिमालय में तीव्र आवृति वाला एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इन दोनों मौसम प्रणालियों का प्रभाव ग्वालियर (Gwalior)-चंबल संभाग में भी देखने को मिलेगा. यहां सोमवार (Monday) शाम तक आसमान में बादल छा सकते हैं और मंगलवार (Tuesday) को अंचल में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. यदि बारिश हुई तो एक बार फिर दिन के तापमान में गिरावट होगी. स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की अपेक्षा रविवार (Sunday) को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा जो औसत से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है. आज सुबह हवा में नमी 69 और शाम को 30 प्रतिशत दर्ज की गई.