ग्वालियर: संत एकनाथ पुण्यतिथि उत्सव सोमवार से

ग्वालियर (Gwalior): संत एकनाथ पुण्यतिथि उत्सव सोमवार (Monday)  से

ग्वालियर (Gwalior), 12 मार्च . नगरकर श्रीराम मंदिर (Ram Temple) गणेश बाजार में संत एकनाथ महाराज पुण्यतिथि उत्सव का आयोजन 13 से 15 मार्च तक किया जाएगा.

प्रवक्ता निशिकांत सुरंगे ने बताया की सोमवार (Monday) को सुबह श्रीजी के चरणो में अभिषेक व आरती प्रसाद होगा. मंगलवार (Tuesday) 14 मार्च को सायं 5 बजे महिला सुंदरकांड मंडल प्रमुख अलका शर्मा एवं साथियों द्वारा सुंदरकांड की प्रस्तुति होगी. इसी क्रम में 15 मार्च को सायं 7 बजे सुबोध नगरकर द्वारा गोपाल काला कीर्तन आरती के साथ समापन होगा.