गुनाः राज्यपाल द्वारा हितग्राहियों से संवाद, प्रदर्शनी का किया अवलोकन

गुनाः राज्यपाल द्वारा हितग्राहियों से संवाद, प्रदर्शनी का किया अवलोकन

आंगनबाडी बच्चों के साथ चर्चा के दौरान बच्चे को गोद में बिठाकर किया दुलार

गुना, 13 मार्च . राज्यपाल मंगुभाई पटेल का सोमवार (Monday) को जिले के मोहनपुरखुर्द तहसील बमोरी में आगमन हुआ. जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा हेलीपेड पर स्वागत किया गया एवं पुलिस (Police) बल द्वारा गार्ड आफ ऑनर के द्वारा सम्मानित किया गया. इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल मोहनपुरखुर्द तहसील बमोरी में राज्यपाल पटेल द्वारा सर्वप्रथम आंगनबाड़ी में बच्चों से संवाद किया. उनसे दीवार पर बने चित्रों को दिखाकर उनके नाम पूछे. साथ ही बच्चों को बुलाकर उन्होंने अल्फाबेट की जानकारी ली.

उन्होंने बच्चों को अपनी गोद में बिठाकर उन्हें दुलार किया और बातचीत की. इस दौरान उनकी अगवानी में परम्परागत आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया गया, कार्यक्रम स्थल पर सिकल सेल एनीमिया एवं स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह द्वारा उत्पाद सामग्री, कृषि, उद्यानिकी व मत्स्य विभाग के उत्पाद तथा राजस्व तथा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.

विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा अपने अनुभव किए साझा

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल पटेल के समक्ष प्रधानमंत्री आवास, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किये. कार्यक्रम में सर्वप्रथम अनीता पटेलिया राधेश्याम स्वसहायता समूह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि समूह में जुड़ने से पूर्व उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, परन्तु समूह से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई, अपने परिवार की आय में वृद्धि हुई हैं. इसी आय में से उन्होंने अपने पति को ट्रेक्टर दिला दिया है.

कार्यक्रम में दूसरे हितग्राही काशीराम पटेलिया ने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री (Chief Minister) सम्मान निधि की 2-2 हजार रूपये की किश्तें बराबर मिल रही है, इस कारण अब मुझे साहूकारों से कर्जा लेना नहीं पड़ता, इस राशि से मेरे परिवार की जरूरत पूरी होने मे मदद मिली है. इसके बाद राजेश बारेला ने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत पक्का मकान मिल गया है. अब बरसात मे मेरे परिवार को कोई परेशानी नहीं होती है. इस अवसर पर सभी हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री (Chief Minister) को धन्यवाद दिया गया.

योजनाओं के हितग्राहियों को किया गया हितलाभ वितरण

इस दौरान राज्यपाल द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया. इनमें सर्वप्रथम भूपेंद्र सिंह लोधा को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि उपकरण के लिये 37.00 लाख रुपये का ऋण, दूसरे हितग्राही साक्षी बारेला की मां को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत आश्वासन पत्र दिया गया तथा तीसरे हितग्राही स्वसहायता समूह की सुनीता पटेलिया को उनके समूह 02 लाख 11 हजार रुपये सीसीएल का चेक प्रदान किया गया.

राज्यपाल पटेल ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने सिकल सेल एनीमिया नामक बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया है. इस बीमारी से पूरी तरह मुक्ति पाना है. जिस तरह देश ने टीबी से जंग लड़ी है, उसी तरह सिकल सेल एनीमिया को भी जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government)प्रयासरत है. यह अनुवांशिक रोग है. ट्राइबल इलाके में सिकल सेल ज्यादा है. स्वास्थ्य महकमा, आंगनवाड़ी में कार्य करने वाले साथी आंगनवाड़ी में जाएं और उन्हें जागरूक करें. अगर एक-दो बच्चों को सिकल सेल निकलता है, तो उसके घर जाएं. पूरे परिवार की जांच करें. पहले सैंपल दूसरी जगह भेजे जाते थे, इसलिये जांच रिपोर्ट आने में समय लगता था. अब ऐसी व्यवस्था कर दी गयी है कि जांच होते ही रिपोर्ट मिल जाएगी.

उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों को आवास मिला है, उसका जीवन आनंदमय हो जाता है. आज एक-एक घर को ढूंढकर सरकार आवास दे रही है. बहनों को स्व सहायता समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया है. जो पढ़े-लिखे लोग हैं, वह सरकार की योजनाओं को लें और अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसी योजनाओं की जानकारी बताएं. हमेंसमाज को आगे बढ़ाना है. प्रधानमंत्री कहते हैं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वासऔरसबका प्रयास. इसी को लेकर हमें आगे बढ़ना है. कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों द्वारा परम्परागत रूप से धनुष-बाण सौंपकर राज्यपाल महोदय का सम्मान किया एवं पुलिस (Police) बल द्वारा गार्ड ऑफ आँनर दिया गया.

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अरविंद धाकड़, गुना (guna) विधायक गोपीलाल जाटव, कलेक्टर (Collector) फ्रेंक नोबल ए., पुलिस (Police) अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर (Collector) आदित्य सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे.

/ डा. मयंक