
धमतरी, 12 मार्च . मार्च माह में ही इस साल भूजल स्तर नीचे चला गया है, ऐसे में कई बोर सिंचाई में पानी की रफ्तार कम हो गई है. कई बोर तो बंद पड़े है. वहीं क्षेत्र के तालाब व डबरियां पहले से सूख गई है, ऐसे में ग्रामीणों ने सिहावा विधायक डा लक्ष्मी धु्रव को ज्ञापन सौंपकर सिकासेर बांध से निस्तारी पानी छोड़ने की गुहार लगाई है, ताकि क्षेत्र का भू जल स्तर में सुधार आ सके.
धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के कई गांव सूखा क्षेत्र है. क्षेत्र के इन गांवों में समय से पहले भू जलस्तर नीचे चला गया है, ऐसे में पेयजल संकट समेत निस्तारी की दिक्कतें बढ़ गई है. ऐसे में मगरलोड ब्लाक अंतर्गत ग्राम हरदी माइनर के ग्राम परसवानी, भरदा, शुक्लाभाठा, आमाचानी, करेलीबड़ी, लुगे, बोडरा के किसानों ने सिहावा विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव से मिलकर ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में किसानों ने सिकासेर जलाशय से निस्तारी व सिंचाई पानी छोड़ने गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष फरवरी व मार्च माह से ही भू जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है, इसके चलते मगरलोड क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में जल संकट गहरा गई है. आसपास गांवों के तालाब, नाला, कुआ आदि सूख गए हैं. किसानों के बोर सिंचाई पंपों में पानी की रफ्तार कम हो गई है, जो किसानों के लिए एक बड़ी समस्या है. कई किसानों के धान फसल सिंचाई पानी के अभाव में मर रही है. ग्रामीणों ने सिहावा विधायक डा धु्रव से जल्द ही निस्तारी पानी छोड़ने के लिए निर्देशित करने की मांग की है.
/ रोशन सिन्हा