उषा माता और स्वामी महादेव महाराज की स्मृति में निकाली भव्य शोभायात्रा

कार्यक्रम के दौरान 

हरिद्वार (Haridwar) , 09 मार्च . जय मां मिशन की संस्थापक ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज और ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज की स्मृति में जय मां मिशन के संयोजन में भव्य शोभायात्रा व संत समागम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम ब्रह्मलीन उषा माता महाराज और स्वामी महादेव महाराज की प्रतिमाओं को हरकी पैड़ी पर गंगा जल व दूध से स्नान कराने के उपरांत बैंडबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा के रूप में श्रवण नगर स्थित जय मां आश्रम लाया गया. शोभायात्रा का सुदर्शन अखाड़ा आश्रम के परमाध्यम महंत रघुवीर दास के नेतृत्व में संतों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, जय मां मिशन की अध्यक्ष महंत शरण ज्योति मां व मिशन की दिल्ली शाखा की अध्यक्ष जीवन ज्योति मां के नेतृत्व में शोभायात्रा के आश्रम पहुंचने पर श्रद्धालु भक्तों ने भव्य स्वागत किया.

इसके उपरांत अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज दिव्य विभूति थीं. उनके द्वारा स्थापित जय मां मिशन को उनके परम शिष्य ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज ने आगे बढ़ाते और सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में जो योगदान दिया. वह सदैव स्मरणीय रहेगा. जय मां मिशन की अध्यक्ष महंत शरण ज्योति मां व मिशन की दिल्ली शाखा की अध्यक्ष जीवन ज्योति मां ने कहा कि ब्रह्मलीन उषा माता महाराज और ब्रह्मलीन स्वामी महादेव महाराज द्वारा प्रदत्त ज्ञान और शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए मिशन के अधूरे कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा.

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महंत रघुवीर दास, महंत दिनेश दास, महंत बिहारी शरण, महंत अंकित शरण, महंत सूरज दास, साध्वी शीतल ज्योति मां, पूजा ज्योति मां, शरद ज्योति मां, परम ज्योति मां, कमल ज्योति मां, दिव्य ज्योति मां, गोपाल सेठी, जगदीश चावला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे. सभी कार्यक्रम पंडित आनन्द बेलवाल ने कराए.

/ रजनीकांत