झालावाड़ में होली पर निकली भव्य शोभायात्रा


झालावाड़. होली उत्सव पर शोभायात्रा निकालते हुए
झालावाड़. होली उत्सव पर शोभायात्रा निकालते हुए

झालावाड़, 08 मार्च . शहर में पीपाधाम सेवा समिति के तत्वावधान में होली महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. करीब 200 से अधिक भक्तों ने शोभायात्रा होली के उपलक्ष्य में निकाली.

बुधवार (Wednesday) को सुबह मंगलपुरा स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर से भक्तों के साथ गाजीपुर जाते हुए महाराज झंकारेशवर दास महाराज के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई. शोभायात्रा सत्यनारायण मंदिर से रवाना होकर गढ़ गणेश मंदिर, बड़ा बाजार, सोनी समाज के मंदिर, हनुमान मंदिर होते हुए मंगलपुरा चौराहे पहुंचे. शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत हुआ. इस अवसर पर लोगों होली से जुड़े भजनों पर नृत्य करते हुए निकले. मंगलपुरा चौराहे से शोभायात्रा रवाना होकर दाऊजी का मंदिर, गुरुद्वारा होते हुए होते हुए सत्यनारायण मंदिर पर पहुंची. जहां पर शोभायात्रा का समापन किया. इस अवसर पर मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ महाआरती की.एवं प्रसाद वितरण किया.

/ बलबहादुर