
जोधपुर (Jodhpur) , 09 मार्च . राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय दौरे पर 10 मार्च, शुक्रवार (Friday) को जोधपुर (Jodhpur) आएंगे. जिला कलक्टर (District Collector) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र 10 मार्च को प्रात: 10.45 बजे जोधपुर (Jodhpur) एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से प्रस्थान कर सर्किट हाऊस पहुंचेंगे.
राज्यपाल प्रात: 11 बजे सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर 11.35 बजे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान (Rajasthan) आयुर्वेद विश्वविद्यालय पहुंचकर दीक्षान्त समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे वहां से प्रस्थान कर 2.25 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे.
राज्यपाल अगले दिन 11 मार्च, शनिवार (Saturday) को प्रात: 10.50 सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे कृषि विश्वविद्यालय पहुंचकर दीक्षान्त समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके उपरान्त दोपहर 1.05 बजे वहां से प्रस्थान कर 1.15 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे. सर्किट हाऊस से शाम 4.45 बजे प्रस्थान कर 4.55 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे.