इंडिया पोर्ट्स ग्‍लोबल लिमिटेड (IPGL) में मैनेजर (टेक्निकल) और डिप्‍टी मैनेजर (एडमिन एंड HR) के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इनके लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. जरूरी एक्‍सपीरिएंस धारक कैंडिडेट्स इन भर्ती के लिए अप्‍लाय कर सकते हैं. नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट ipgl.co.in पर जारी किए गए हैं.

एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन :
मैनेजर पोस्‍ट के लिए कैंडिडेट को मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में इंजीनियरिंग डिग्री धारक होना चाहिए. साथ ही मैनेजेरियल पोस्‍ट पर 17 साल का वर्क एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है. वहीं डिप्‍टी मैनेजर पोस्‍ट के लिए HR स्‍ट्रीम से पोस्‍ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही 5 साल का वर्क एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है.

आयुसीमा :
मैनेजर पोस्‍ट के लिए अधिकतम आयुसीमा 50 साल है, जबकि डिप्‍टी मैनेजर पोस्‍ट के लिए 40 साल है.

फीस :
कैंडिडेट्स को ऑफलाइन मोड में अपना आवेदन जमा करना है जिसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.

सैलरी :
मैनेजर पोस्‍ट पर कैंडिडेट्स को 36,600/- से 62,000/- रुपए मासिक तक सैलरी मिलेगी, वहीं डिप्‍टी मैनेजर पोस्‍ट के लिए सैलरी 24,900/- से 50,500/- रुपए मासिक होगी.

आवेदन का तरीका :

  • दिए गए लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन ओपन करना होगा.
  • नोटिफिकेशन के आखिर में लगे एप्‍लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
  • इसे भरकर नीचे दिए गए पते पर डाक के माध्‍यम से भेजना होगा.

फॉर्म भेजने का पता :
मैनेज‍िंग डायरेक्‍टर
इंडिया पोर्ट्स ग्‍लोबल लिमिटेड
4th फ्लोर, निर्माण भवन
मुजावर पखड़ी रोड
मझगांव, मुंबई 400010

मैनोटिफिकेशन यहां देखें देखें