



झालावाड़, 9 मार्च . जिले के असनावर में मुख्यमंत्री (Chief Minister) की बजट घोषणा में कन्या महाविद्यालय की घोषणा की गई थी. घोषणा के अनुरुप प्रशासनिक स्तर पर प्रस्तावित कॉलेज भवन के लिए चिन्हितकरण का काम गुरुवार (Thursday) दोपहर शुरू कर दिया गया है.
राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ के प्रिंसिपल फूल सिंह गुर्जर की अगुवाई में गठित टीम ने राजकीय महाविद्यालय असनावर, में कन्या कालेज के लिए अस्थायी भवन का चयन करने के लिए राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ की ओर से गठित समिति के सदस्यों ने असनावर कस्बे के राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया. जिसमें नवीन महाविद्यालय के सत्र 2023-24 में संचालन के लिए अस्थायी भवन का चयन कर समिति विस्तृत रिपोर्ट आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा जयपुर (jaipur) को भेजी जाएगी. इस मौके पर समिति सदस्य डाॅ. विजय प्रकाश मीणा, प्रकाशचन्द्र सोनी अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी झालरापाटन उपस्थित रहें.
/बलबहादुर