आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यरत महिला वर्कर्स को स्थायी करें सरकार- देवनानी

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यरत महिला वर्कर्स को स्थायी करें सरकार- देवनानी

अजमेर (Ajmer) , 14 मार्च . अजमेर (Ajmer) उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में महिला एवं बाल विकास विभाग से सबंधित विभिन्न मुद्धे उठाए. कटौती प्रस्ताव की जानकारी देते हुए देवनानी ने कहा कि प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यरत महिला वर्कर्स पिछले कई महीनों से स्थाई करने, मानदेय बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. राज्य सरकार (State government) से महिला वर्कर्स से जुडी मांगों पर गंभीरता से विचार करें ताकि वर्कर्स एवं उनके परिवार को राहत मिल सके.

देवनानी ने कहा कि प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाखों की संख्या में महिला वर्कर्स सालों से कार्यरत हैं. जन्म से लेकर मृत्यु तक का रिकाॅर्ड रखने का महत्ती कार्य उनकी ओर से किया जाता है फिर भी उनको मिलने वाला मानदेय इतना कम है कि इस महंगाई में उनका घर खर्च भी चलना मुश्किल हो चला है. आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यरत महिला वर्कर्स को स्थाई करने तथा उनके सम्मानजनक मानदेय में बढोत्तरी किए जाने की सख्त आवश्यकता है. सरकार द्वारा अनेक बार मानदेय कई महीनों तक भुगतान नहीं किया जात है ऐसे में वर्कर्स को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकार को चाहिए कि वह हर माह मानदेय का भुगतान करें.

उन्होंने बताया कि महिला वर्कर्स को भी राजकीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की तरह ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश प्रदान किए जाने चाहिए. केन्द्रों पर घटिया पोषाहार आपूर्ति संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण करने तथा संबंधित ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की जरूरत है. अजमेर (Ajmer) सहित सम्पूर्ण प्रदेश में संचालित कई आंगडनबाडी केन्दों के भवन जर्जर अवस्था में है. किसी की दीवारों में गहरी दरारे पड़ी हुई है तो कई की छत जर्जर हो चुकी है. केन्द्र के जर्जर्र भवनों की तत्काल मरम्मत कराए जाने चाहिए.

/संतोष