सरकार समाज के हर वर्ग तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने को बचनबद्ध

बैेठक में भाग लेते लोग. 

सांबा, 14 मार्च . अपने चुनाव हल्के में जन सम्पर्क अभियान के अंतर्गत, डीडीसी सदस्य शिल्पा दुबे ने पंचायत गुड़वाल-बी के गांव गगोर का दौरा कर लोगों के साथ मुलाक़ात की व उनकी समस्याएं सुनी और जिनके शीघ्र अति शीघ्र समाधान हेतु आश्वासन दिया.

इस अवसर पर डीडीसी सदस्य शिल्पा दुबे ने उपस्थित लोगों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उनका भरपूर लाभ उठाने के लिए अपील की. शिल्पा दुबे ने यह भी कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार (Central Government)समाज के हर वर्ग तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है और बिना जातपात व भेदभाव के हर घर तक विकास पहुंचाने के लिए भी प्रयासरत है. इस अवसर पर सरपंच जसबीर सिंह, पंच तरसेम सिंह, प्रेम जमोड़िया, काला जमोड़िया, भाजपा युवा मोर्चा उप प्रधान धीरज शर्मा,मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप सिंह, महासचिव परवीन कुमार प्र, रघुवीर कुमार, विक्रम जमोड़िया, और महिलाएं आदि मौजूद थे.

/अमनदीप