मुजफ्फरपुर-दरभंगा प्रमंडल में जीएसटी की छापेमारी में करोड़ों का सामान जब्त

मुजफ्फरपुर-दरभंगा प्रमंडल में जीएसटी की छापेमारी में करोड़ों का सामान जब्त

पटना, 12 मार्च . राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की छापेमारी दरभंगा और मुजफ्फरपुर प्रमंडल के कई जिलों में हुई. मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा प्रमंडल के एडीसी सच्चिदानंद शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपये के सामान जब्त किया गया है.

राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान टैक्स नहीं देने वालों पर व्यवसायियों पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये के सामान जब्त किए.मुजफ्फरपुर पश्चिमी क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त निशीथ कुमार के नेतृत्व में मोतीपुर में प्रागमैटिक इंफ्रा टेक एलएलपी कंपनी के बेस कैंप में छापेमारी की. वहां से सात लाख 42 हजार 390 के सामान जब्त किए गए. इसमें सीमेंट, बालू आदि शामिल हैं. छापामार दल में राज्य कर सहायक आयुक्त, अवधेश सिंह, आइबी तिरहुत प्रमंडल, विवेक कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.

मुजफ्फरपुर पूर्वी डिवीजन में जालान टेलिवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के यहां छापेमारी की गई. यहां बहीखाता सही पाए गए. बगहा में आयुष ट्रेडर्स, बेतिया में अंबे इंटरप्राइजेज, मोतिहारी में चांदमल बैजनाथ, रक्सौल में शर्मा सीमेंट स्टोर, सीतामढ़ी में रिद्धि इंटरप्राइजेज के यहां छापेमारी हुई. दरभंगा प्रमंडल में बेगूसराय (begusarai) में मैसर्स वेलस्पन अंटा सिमरिया प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के यहां छापेमारी हुई.

दरभंगा में राज्य-कर आयुक्त-सह-सचिव के निर्देशानुसार, कृष्णा ट्रेडिंग एजेंसी, बहेड़ी में शनिवार (Saturday) को छापेमारी की गई. व्यवसायी को सुनवाई के लिए दो दिनों का समय दिया गया है. जांचोपरांत अगली कार्रवाई की जाएगी. यह जानकारी राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) दरभंगा प्रमंडल ने एक विज्ञप्ति में रविवार (Sunday) को दी है.

प्रभारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त देवानंद शर्मा ने बताया कि व्यवसायी बिल ट्रेडिंग में संभवतः लिप्त हैं एवं केवल आइटीसी की हेरा-फेरी कर रहे हैं. इसपर विभाग की कई महीनों से नजर थी. छापेमारी में राज्य-कर सहायक आयुक्त संजय कुमार, कुशेश्वर राउत, सरिता कुमारी आदि की टीम शामिल थी.

समस्तीपुर (samastipur) में सूरज ट्रेडर्स के यहां से 71 लाख के सामान जब्त हुए. मधुबनी में राजू ट्रेडर्स के यहां 23 लाख 96 हजार से अधिक के सामान जबकि झंझारपुर में मैसर्स माता मनोकामना आटो मोबाइल के यहां से 87 लाख से अधिक के सामान जब्त किए गए. तेघरा में भोला पेट्रोल (Petrol) प्रोडक्ट्स में यहां भी छापेमारी हुई.

/साधना