सोना 1000 व चांदी 2600 रुपए लुढ़की

जयपुर. अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के संकेत के बाद बुधवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना और चांदी में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. चांदी 2600 रुपए कम होकर 63,600 रुपए प्रति किलो रही.

शुद्ध सोना एक हजार रुपए फिसलकर 56,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. जेवराती सोना एक हजार रुपए टूटकर 53,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री मातादीन सोनी ने बताया कि अमेरिकी नॉन फार्म रोजगार के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे. फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दर बढ़ाने के संकेत से डॉलर में तेजी आई.