बुजुर्ग महिला से सोने का कंगन ठगे

बुजुर्ग महिला से सोने का कंगन ठगे

रांची, 14 मार्च . बरियातू थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोराबादी में बुजुर्ग महिला से ठगों ने सोने का कंगन ठग लिया. मामले को लेकर महिला ने बरियातू थाने में मंगलवार (Tuesday) को एफआईआर (First Information Report) दर्ज करवाई है. बुजुर्ग महिला चंद्रकांती देवी (70 ने बताया है कि दो युवक उनके घर आए. दोनों युवकों ने बताया कि वे लोग सरकार की तरफ से आए हैं. उन्हें हर घर में जाकर पीतल और कांसे के बर्तन साफ करने का काम दिया गया है. इसके एवज में उन्हें किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना है. सारी योजना सरकार की तरफ से है जो बिल्कुल मुफ्त है. दोनों ठगों की बाते सुनने के बाद बुजुर्ग महिला उनके झांसे में आ गई.

उन्होंने अपने घर मे रखे पीतल और कांसे के बर्तन साफ करने के लिए दे दिए. इसके बाद एक कूकर में गर्म पानी भी बुजुर्ग महिला से ठगों ने मांगा और उसमें कुछ केमिकल डाल कर बर्तन को साफ भी किया. महिला ने अपने सोने के दो कंगन उन्हें चमकाने के लिए दे दिए. इसके बाद दोनों ठगों ने हल्दी और केमिकल मिलाकर एक डब्बे में कंगन डाल दिए. इसी बीच ठगों ने केमिकल वाले डब्बे से सोने का कंगन कब निकाल लिया बुजुर्ग महिला को पता ही नहीं चला. थोड़ी देर बाद ठगों ने महिला को कहा कि आधे घंटे बाद डब्बे से अपना कंगन निकाल लिजिएगा. आधे घंटे बाद जब बुजुर्ग महिला ने डब्बे से अपना कंगन निकालने गयी तो देखा कि कंगन गायब है. इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी और फिर बरियातू थाने में एफआईआर (First Information Report) दर्ज करवाया.

/ विकास