माणिक की कोर्ट में अर्जी : जमानत दीजिए या ऊपर भेजिए

माणिक

कोलकाता (Kolkata) , 14 मार्च . शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य ने कोर्ट में कातर अर्जी लगाई है. उन्होंने कहा है कि आप मुझे जमानत दीजिए या (आसमान की ओर उंगली से इशारा करते हुए कहा है कि) वहां भेज दीजिए. गत 24 अक्टूबर से जेल में बंद माणिक भट्टाचार्य के चार महीने गुजर गए हैं. मंगलवार (Tuesday) को विशेष CBI कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने कहा कि जज साहब ऐसा आदेश दीजिए जिससे शांति से सो सकूं. इसे और अधिक स्पष्ट करते हुए कहा कि या तो मुझे जेल से रिहा करिए या ऐसा आदेश दीजिए कि फिर कभी मेरी नींद ना टूटे. उनका इशारा आसमान की ओर था. उन्होंने कहा कि मुझे किसी भी शर्त पर जमानत दी जानी चाहिए. मैं बंगाल छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा. अगर जाना होगा तो ऊपर जाऊंगा. ऐसा कहते हुए भी वह आसमान की ओर उंगली से इशारा कर रहे थे. हालांकि न्यायाधीश (judge) ने उन्हें जमानत नहीं दी है. /ओम प्रकाश